
नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने को मजिस्ट्रेट एवं पुलिस किये तैनात
एटा – के 92 केन्द्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
इसी क्रम में शनिवार को दो पालियों में आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा का अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश एवं अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
एडीएम प्रशासन ने केंद्र व्यवस्थापकों एवं उपस्थित स्टेटिक मजिस्ट्रेट को शासन की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न करने के निर्देश दिए।
एडीएम प्रशासन, एएसपी ने राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर उपस्थित कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।