
गोरखपुर फास्ट न्यूज…. कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के कहरौली गांव मे आज तड़के अजगर को ग्रमीणों ने देखा और इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी ,मौके पर पहुचे ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना बन विभाग एवं पुलिस व राजस्व विभाग को दी । अजगर की लम्बाई करीब सात फीट बताई जाती है ,समाचार लिखे जाने तक बन विभाग का कोई जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सका है .अजगर को देखनेके लिए सैकड़ों की भीड़ लगी हुई है .पुलिस विभाग के लोग मौके पय पहुंच कर कारवाई मे जुट गये है ।