रोजगार मेले का आयोजन किदवई नगर स्थित भारतीय आई टी आई परिसर में किया

एटा ,शासन के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तर पर लगवाए जा रहे रोजगार मेले के क्रम में आज शीतलपुर ब्लॉक रोजगार मेले का आयोजन किदवई नगर स्थित भारतीय आई टी आई परिसर में किया गया, जिसमे 2 दर्जन से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर बेरोजगार नवयुवकों को नियुक्ति पत्र दिए, इस रोजगार मेले में तमाम छात्र छात्राएं ने अपने पंजीकरण करवाए जिनको साक्षात्कार के बाद तत्काल नियुक्ति पत्र वितरित किए गए, रोजगार मेले का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र लोधी ने किया, इस अवसर पर राजकीय आई टी आई के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार ने प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार किस तरह प्राप्त किया जाए इस बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की, इस अवसर पर राजकीय आई टी आई के अनुदेशक नवनीत दीक्षित तथा फोरमैन सहित अन्य स्टाफ ने योजनाओं की जानकारी दी, भारतीय आई टी आई के प्रधानाचार्य असलम खान ने संस्थान में चलाए जा रहे कोर्स की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया , इस दौरान ग्रामीण समाज कल्याण औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अकरम खान ने बताया कि सरकार द्वारा अब जिला स्तर ब्लॉक स्तर पर जो रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है उसका लाभ युवा वर्ग अगर उठाने में सफल होता है तो निश्चित तौर पर बेरोजगारी पर अंकुश लग सकता है, कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग और सेवा योजन कार्यालय से तमाम अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks