
सपा द्वारा बगैर बातचीत के सीटों को घोषित करना मनमाना रवैय्या कतई गठबंधन के घटक दलों को स्वीकार नहीं– भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई )।
……… उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा कुछ सीटों पर लोकसभा के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, जो बगैर घटक दलों की अहम बैठक बुलाये जारी कर दिए गए।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई की एक अहम बैठक मंगलवार शाम प्रदेश कार्यालय पर सम्पन्न हुई, जिसमें समाजवादी पार्टी के अड़ियल रवैया की आलोचना की गई।
मंगलवार को सपा द्वारा घोषित की गयी 29, धौरहरा लोकसभा की भी सीट घोषित है, जहां पिछले डेढ़ वर्ष से पार्टी के कर्मठ, जुझारू गरीबो के नेता कामरेड जनार्दन प्रसाद मिश्रा उर्फ़ जेपी (वरिष्ठ पत्रकार )चुनाव की तैयारियो मे लगे है।
राज्य सचिव कामरेड अरविंद राज स्वरूप, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ गिरीश एवं आमंत्रित सदस्य राज्य सचिव मंडल जेपी मिश्रा सहित वरिष्ठ नेताओं ने सपा द्वारा धौरहरा सीट पर प्रत्याशी घोषित करने को अनुचितबताते हुए गठबंधन की बैठक मे फैसला लिए जाने की बात कही।
फिलहाल कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई )के द्वारा धौरहरा सीट पर गठबंधन की अहम बैठक मे दिल्ली मे चर्चा की गयी थी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मंगलवार देर शाम राज्य मुख्यालय से बयान जारी करते हुए कहा कि इस गठबंधन का हश्र कही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह हो जाये।