
एटा- हमेशा की तरह एसएसपी एटा की फिर दिखी दरियादिली, पुलिस कार्यालय के सामने से गुजर रही ठण्ड से कँपकँपाती वृद्धा को देखकर कार्यालय बुलाकर किया कंबल भेंट।
एसएसपी एटा श्री राजेश कुमार सिंह अक्सर जरुरत मंदो की मदद करते हुये दिखाई देते हैं, आज दिनांक 23.01.2024 को जब एसएसपी एटा पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई कर रहे थे तो उसी समय एक वृद्धा ठण्ड से कँपकँपाती हुयी पुलिस कार्यालय के सामने से गुजर रही थी, जिनको देखकर एसएसपी एटा से रहा नहीं गया और वृद्धा को कार्यालय के अन्दर बुलाया तथा कंबल मँगवाकर वृद्धा को भेंट किया, एसएसपी एटा की इस दरियादिली की वहाँ पर उपस्थित फरियादियों तथा अन्य लोगों द्वारा सराहना की गयी।