नोएडा में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन

आज दिनांक 19,01,2024 को लोकसभा चुनाव 2024,एवम,22,01,2024 को अयोध्या में नव निर्मित भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय प्रत्येक मंदिर एवम घरों पर पूजा अर्चना एवम दीप प्रज्ज्वलित करने के संबंध में तथा,23,01,2024 को बुलंद शहर में माननीय मोदी जी के कार्यक्रम के सफलता के परिपेक्ष में ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित एवम वैश्य समाज के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर,सत्यदेव गुप्ता फोजी द्वारा अपने 2 दिवसीय मेरठ जोन के दौरे के अंतर्गत ब्रह्म समाज एकता समिति के मेरठ जोन कार्यालय सेक्टर 22,नोएडा में एक कार्यकर्ता बैठक का आयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष एवम प्रभारी मेरठ जोन पंडित राजेन्द्र शर्मा जी की अध्यक्षता में किया गया,जिसमे निश्चय किया गया, कि लोकसभा चुनाव,2024 के लिए प्रत्येक बूथ पर,टीम बनाकर अभीसे प्रत्येक मतदाता से संपर्क किया जाए, और ब्लॉक स्तर पर सवर्ण सम्मेलन आयोजित किए,जाए,22,01,2024 को मेरठ जोन के अंतर्गत प्रत्येक मंदिर पर पूजा अर्चना के विशेष कार्यक्रम रखे जाएं ,एवम शाम को एक साथ प्रत्येक घर पर दीप प्रज्ज्वलित करके भगवान राम की आराधना की जाए, और,23,01,2024 को बुलंद शहर में प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम में मेरठ जोन के प्रत्येक जनपद के सभी पधाधिकारी अपने ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ उपस्थित होकर कार्य क्रम को सफल बने,इस अवसर पर पंडित राजेन्द्र शर्मा ने जोन अध्यक्ष मेरठ,एवमंडल अध्यक्ष मेरठ एवम सहारनपुर, सर्व श्री राजनारायण शुक्ला,मुकेश शुक्ला,मुकेश शर्मा,तथा सभी जनपद अध्यक्षों को प्रत्येक शहर,नगर कस्बा एवम ग्रामों में दौरा करके उक्त कार्यक्रम संचालित करने प्रभार सोप कर प्रगति रिपोर्ट जोन कार्यालय भेज ने के निर्देश जारी किए,इस अवसर पर,उक्त पधाधिकारी के साथ साथ जिला अध्यक्ष गोतम बुद्ध नगर,मुकेश शर्मा,नगर अध्यक्ष कालू शर्मा,चाचा,बुलंद शहर,योगेंद्र शर्मा,सलाहकार गोतम बुद्ध नगर रजत शर्मा एड,रमेश छिववर, ध्रव शर्मा,हिमांशु शर्मा,अंकित शर्मा,मूल चंद्र शर्मा,दीपांश शर्मा,कमल शर्मा,आदि कार्यकर्ता एवम पधाधिकारी उपस्थित रहे,

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks