
मथुरा- मथुरा में समाज को झकझोर देने वाली घटना,संपत्ति बंटवारे को लेकर कई घँटों तक मां का अंतिम संस्कार रोका,
बुजुर्ग महिला पुष्पा देवी की संपत्ति 3 बेटियों में बंटनी थी,
संपत्ति बंटने के बाद ही बेटियों ने अंतिम संस्कार किया,
7 घंटों तक बूढ़ी महिला की अर्थी रखी रही,स्टाम्प आया, संपत्ति बंटी तब अंतिम संस्कार हुआ,
पुष्पा देवी आखिरी दिनों में अपनी बेटियों के यहां समय गुजार रहीं थी
अब जब उनका निधन हुआ तो तीनों बेटियों ने हद कर दी.
7 घंटे लाश रखी रही लेकिन जब तक स्टाम्प आकर 4 बीघे जमीन तीनों में नहीं बंटी तब तक अंतिम संस्कार नहीं हुआ.
धिक्कार है ऐसी संतानों पर.