
एटा– थाना मारहरा जमीन विवाद को लेकर पुरुषों के बीच हुए कहासुनी व मारपीट के मामले में अपनी पत्नी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा लिखाने आए युवक की, थाना मारहरा पुलिस द्वारा ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत की गई काउंसलिंग, युवक को हुआ अपनी गलती का एहसास, अपनी पत्नी को नहीं बनाया मोहरा।
आज दिनांक 11.01.2024 को थाना मारहरा क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा पूर्व में अपनी पत्नी के साथ गांव के ही युवक द्वारा छेडछाड करने की झुठी तहरीर को वापस ले लिया अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जॉन आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा लोगों को झूठे अभियोग पंजीकृत न कराए जाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है इसी क्रम में आपरेशन जागृति टीम द्वारा युवक तथा उसकी पत्नी की काउंसलिंग की गयी तो युवक को अपनी गलती का एहसास हो गया और उसने पुलिस को सही घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.01.2024 को विपक्षी के साथ जमीनी विवाद को लेकर उनका झगडा हो गया था इसी कारण वश उसके द्वारा विपक्षियों के विरूद्ध पत्नी के साथ छेडछाड की झूठी तहरीर दी गयी थी लेकिन आपरेशन जागृति की टीम द्वारा की गयी काउंसलिंग से उसे अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने छेडछाड की झूठी तहरीर को वापस लेते हुए वास्तविक घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी जिसके आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।