
एटा – पिटाई के मामले में छेड़खानी की तहरीर देने महिला पहुंच गई। काउंसलिग कराने के बाद महिला ने तहरीर वापस ले ली। पति ने पत्नी को मोहरा बनाकर तहरीर दी थी।
बता दें कि अपर पुलिस महानिदेशक आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस लोगों को झूठे अभियोग पंजीकृत न कराए जाने के संबंध में जागरूक कर रही है। जागरूकता अभियान के बहुत ही सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे है।
गुरुवार को एक मामला सामने आया है, जिसमें ब्रजमोहन निवासी लोहचा नाहरपुर जलेसर ने तहरीर दी। आरोप लगाएं थे कि गांव के तीन लोगों ने पत्नी के साथ छेड़छाड़, मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस को दोनों पक्षों के पुरुषों के मध्य बहस हो जाने पर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना संज्ञान में आया। प्रभारी निरीक्षक जलेसर जगदीश चन्द्र ने आवेदक को आपरेशन जाग्रति अभियान के तहत पूछताछ करते हुए काउंसलिंग कराई। युवक ने सच कबूल कर लिया और अपनी भूल का एहसास करते हुये उसने बताया कि विपक्षियों पर कार्रवाई कराने के उद्देश्य से ही उसने पत्नी को मोहरा बनाकर छेड़छाड़ करने का प्रार्थना पत्र दिया था। आवेदक को अपनी गलती का स्वत ही एहसास हो जाने पर उसके द्वारा स्वेच्छा से पुन प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसके आधार पर मारपीट की रिपोर्ट सनी, विकास पर हुई है।