विशाल धरने का आयोजन किया गया

लखनऊ, सामाजिक चेतना मंच का अंग राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी धनगर के आव्हान पर बख्शीका तालाब लखनऊ में धनगर जाति की उप जाति गढ़ारिया के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र जिलास्तर पर माननीय मुख्य मंत्री यूपी के स्पष्ट आदेशों के उपरांत न बनाए जाने पर एक विशाल धरने का आयोजन किया गया,जिसके मुख्य अथिति सामाजिक चेतना मंच एवम ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण दीक्षित थे, धरना स्थल से प्रशासन के अनुरोध पर जेपी धनगर एवम अरुण दीक्षित के नेतृत्व में एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने बापू भवन जाकर प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉक्टर हरिओम से भेट कर प्रमाण पत्र अविलंब जारी कराने के लिए समस्त जिलाधिकारियों को शासन स्तर पर आदेश निर्गत करने और धनगर समाज के लोगोकी पहचान कराने के लिए शासन स्तर पर एक सर्वे कराने के संबंध में ज्ञापन प्रदान किया गया,जिसपर डॉक्टर हरिओम द्वारा तत्काल उक्त संबंध में कार्यवाही करके कार्यवाही की प्रति श्री अरुण दीक्षित एवम श्री जेपी धनगर को प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया,इसके उपरांत धनगर समाज का प्रतिनिधि मंडल राज्य सभा सांसद एवम यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा के यूनिवर्सिटी लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचा जहा इस संबंध में माननीय केंद्रीय गृह एवम सहकारिता मंत्री श्री अमित भाई शाह जी एवम माननीय मुख्य मंत्री यूपी श्री योगी आदित्य नाथ जी को संबोधित ज्ञापन डॉक्टर दिनेश शर्माजी को प्रदान किया गया,जिसपर डॉक्टर दिनेश शर्माजी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि में आपकी बात माननीय अमितभाई शाहजी एवम माननीय मुख्य मंत्रीजी के समक्ष रखके आपकी समस्या का समाधान कराऊंगा,आपके इस संघर्ष में में पूर्ण रूप से आपके साथ हूं,इस अवसर पर ब्रह्म समाज एकता समिति के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव कुंवर अमित राज दीक्षित,राष्ट्रीय सचिव शिवकुमार धनगर प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार पाल जिला अध्यक्ष लखनऊ राजकुमार धनगर जिला अध्यक्ष सीतापुर मुकेश पाल राधा पाल धनगर राजेश पाल धनगर अमरपाल धनगर संजय पाल धनगर आचार्य मतिन्द्र नाथ धनगर राम सागरपाल धनगर आदि सैकड़ो धनगर पदाधिकारी मौजूद रहे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks