बाराबंकी
शिवा नर्सिंग होम में बिना ट्रेनिंग किये डॉक्टरों के चलते एक महिला ने गवाई अपनी जान

बाराबंकी अधिवक्ता इरशाद अली ने डी एम आदर्श सिंह को प्राथना पत्र देकर अनट्रेंड डॉक्टर, प्रबन्धक व स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई।
आपको बताते चले की बाराबंकी में कई नर्सिंग होम ट्रामा सेंटर के नाम पर दर्जनों अस्पताल धड़ल्ले से चल रहे है। जिसमे डॉक्टरों की बड़ी बड़ी डिग्रियां तो लगी है। लेकिन कभी डिग्री वाले डॉक्टर नही मिलते ज्यादातर और न ही मानक के अनुरूप कभी कोई व्यवस्था तक नही होती। कही न कही इसके लिए सम्बन्धित अधिकारी भी शामिल है। यही वजह है कि आए दिन मरीजो के साथ कोई न कोई घटना घटित होती रहती है। इसका नतीजा ये होता है। कि कभी प्रसूता को तो कभी नवजात बच्चे अपनी जान गवा बैठते है। कभी कभी प्रशाशन की छुट पूट कार्यवाही भी देखने को अक्सर मिला करती है।
आपको बतादे की पूर्व में प्रसव के लिए शहर के आलापुर निवासी अधिवक्ता इरशाद अली ने अपनी पत्नी उजमा परवीन को बीते 2 अगस्त को शिवा हास्पिटल में भर्ती कराया था। डॉक्टर ने हालत को बिगड़ते देख दूसरे हास्पिटल में रेफर कर दिया जिसकी ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।
ब्रेकिंग और वीडियो दोनो में
ब्यूरो रिपोट फैसल सिद्दीकी बाराबंकी