
मुरादाबाद : थाना डिलारी सहकारी संघ समिति पर किसानों का खाद के लिए सुबह 5:00 बजे से लगी लमबी लाइन किसानों को काफी मात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण कुछ किसानों की पत्नियां सुबह 5:00 बजे से खाद लेने के लिए लाइन मे लगी हुई है इस वक्त किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 2 दिन के लोग डाउन चलते हुए किसान परेशान हैं जबकि 2 दिन पहले किसान सोसाइटी में खाता आया था दो दिन लोक डाउन के बाद आज खाद मिलने की संभावना है तब किसानों ने सुबह 5:00 बजे आकर ही लाइन में लग गए इस कारण किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में नहीं रखा सैकड़ों की तादाद में किसान सोसायटी पर मौजूद रहे कुछ किसानों का यह कहना है कि खाद सोसाइटी पर कालाबाजारी जमकर चल रही है जिस कारण किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रहा है वही खाद मार्केट से ₹350 का कट्टा किसान खरीद कर अपनी फसल में डाल रहा है सरकार का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है किसान परेशान हाल है।