
एटा – एटा आज दिनांक 20 दिसम्बर 2023 अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह व अधिसाशी अभियंता जीसील भटनागर ने रेलवे रोड विद्युत घर पर की पत्रकार वार्ता वार्ता के दौरान अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह ने जनपद वासियों से एक मुस्तयोजना का लाभ लेने की अपील की,एक मुस्तयोजना के तहत विद्युत चोरी जिन उपभोक्ताओं पर एफआईआर (प्राथमिकी दर्ज )हैं। उन्हें शमन शुल्क में 50% की भारी छूट प्रदान की जारही हैं। वहीं किसान भाइयों से अपने ट्यूबेल के विलों में भारी छूट दी जारही हैं। किसान भाइयों एवं आपजन से अपील करता हूँ। कि एक मुस्तयोजना का भरपूर लाभ उठाएं। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 हैं। 1 हजार रूपये जमा कर अधिक अधिक रजिस्ट्रेशन कराकर एक मुस्तयोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता राजकुमार सिंह,अधिशासी अभियंता जीसी भटनागर मीडिया प्रभारी अर्पित कुलश्रेष्ठ आदि उपस्थित रहे।