KUWAIT के शेख का निधन

KUWAIT : अमीर शेख नवाफ*
    *अल-अहमद अल-सबा का निधन,*
           *लंबे समय से थे बीमार*
*:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::*
         *KUWAIT के शेख का निधन*
कुवैत के शासक *Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah* का निधन हो गया। शनिवार को *Kuwaiti state television* पर इस बात की जानकारी दी गई कि *86 वर्ष की उम्र में शेख की मृत्यु* हो गई है। यह मैसेज दिया गया है कि ‘बड़े दुख के साथ, हम कुवैती लोग, अरब और इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के मित्रवत लोग दिवंगत महामहिम अमीर, शेख नवाफ अल अहमद अल जाबेर अल सबा के प्रति शोक व्यक्त करते हैं, जिनका आज निधन हो गया.’

बताते चलें कि कुछ समय पहले ही *Sheikh Nawaf* की तबीयत खराब हुई थी जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी हेल्थ इश्यू के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया

*वर्ष 2020 में ली थी शपथ*
इस बात की जानकारी दी गई है कि वर्ष 2020 में Sheikh Nawaf Al Ahmad Al Sabah ने शासक के रूप में शपथ ली थी। इस दुख की घड़ी में पूरी दुनिया कुवैत के साथ है। यूएई प्रेसिडेंट Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan ने तीन दिवसीय शोक की घोषणा की है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks