निबोहरा ब्रेकिंग
दबंगों ने शमशान की भूमि पर किया अवैध कब्जा
योगीराज में दबंगों ने शमशान की भूमि पर किया कब्जा

गांव के ग्रामीण लोग मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार करने के लिए परेशान
ग्रामीणों का कहना मृत व्यक्तियों का जंगल व खेत के कोनों पर करना पड़ता है अंतिम संस्कार
दबंगों ने शमशान की भूमि पर कब्जा कर रखा है जिससे ग्रामीणों को हो रही है काफी परेशानी
ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान व प्रशासन को भी प्रार्थना पत्र देकर की यह शिकायत
अभी तक प्रशासन की तरफ से दबंग पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
प्रशासन ने अभी तक दबंग से शमशान भूमि का कब्जा नहीं कर पाया खाली
ग्रामीणों ने प्रशासन से लगाई गुहार शमशान की भूमि को दबंगों से कराया जाए खाली जिससे कि कर सकें अपने मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार
गांव के दबंग लोगों ने शमशान भूमि की जगह पर करव और कंडे रखकर किया है अवैध कब्जा
ग्रामीण लोग खाली करने के लिए कहते हैं तो दबंग लड़ने के लिए हो जाते हैं उतारू
ग्राम पंचायत निबोहरा क्षेत्र के ग्राम चमरौली का मामला