
*जनपद एटा में ड्रोन कैमरे की मदद से अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही*
एटा –प्रमुख सचिव,आबकारी एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज उप आबकारी आयुक्त,अलीगढ़ प्रभार कुलदीप मिश्रा के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त,प्रवर्तन,अलीगढ़ प्रभार सुदर्शन सिंह के नेतृत्व में,प्रवर्तन इकाइयों,जनपद एटा की आबकारी टीम एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा थाना जैथरा क्षेत्रान्तर्गत,ड्रोन कैमरों की सहायता से,ग्राम कस्तूरपुरा व लालपुर काली नदी के किनारे जंगलों में तथा शास्त्री नगर कंजड़ बस्ती जैथरा में दबिश दी गई। दबिश के दौरान 35 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 02 अभियोग दर्ज किये गये। दबिश टीम में उक्त के अतिरिक्त विनय कुमार सिंह,आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन-3, विपिन कुमार मैनवाल,आबकारी निरीक्षक,प्रवर्तन-3 एवं योगेश कुमार,आबकारी निरीक्षक, प्रवर्तन-2 व अखिलेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-1,जनपद एटा मय स्टाफ तथा स्थानीय पुलिस सम्मिलित रहे।