
प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में सम्पन्न हुआ
सिद्धार्थनगर । प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह का आयोजन जिला खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह द्वारा मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को बैज लगाकर एवं बुकें देकर स्वागत किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया । पीआरडी के जवानों द्वारा परेड कर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल को सलामी दी गयी।
प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पीआरडी के जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पीआरडी के जवान भी अन्य जवानों की तरह वर्दी पहन कर जनपद के समस्त थानों, महिला थाना एवं अन्य विभागों में निष्ठापूर्वक अपनी सेवा देते हैं। सरकार व जिला प्रशासन द्वारा पीआरडी के जवानों को पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। पीआरडी के सभी जवानों की ड्यिूटी पारदर्शी रूप से लग रही है। सभी पीआरडी के जवान पूरी निष्ठा के साथ अनुशासित होकर अपनी सेवा दें। प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर सभी जवानों को बधाई दिया।
जिला युवा कल्याण अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि जनपद में लगभग 450 सक्रिय पीआरडी जवान अपनी सेवा दे रहें हैं। इस परेड में 88 जवान शामिल हुए। परेड में सभी जवानों द्वारा अच्छा प्रदर्शन किया गया । पीआरडी के जवानों की भी ड्यिूटी पारदर्शी रूप से आनलाइन लग रही है तथा सभी जवानों को ड्यिूटी मिल रही है। सभी जवान अपनी ड्यिूटी अनुशासन का पालन करते हुए सम्पादित करें।
प्रान्तीय रक्षक दल की 75वां जनपद स्तरीय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर रस्सा कसी, कबड्डी, महिला वर्ग की 100 मी0 एवं 200 मी0 दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता कैप्टन सूर्यपाल की टीम एवं उप विजेता कैप्टन बृजेश यादव की टीम, महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में 100 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान सोनी, द्वितीय स्थान रीता, तृतीय स्थान सरोज एवं 200 मी0 दौड़ में प्रथम स्थान सोनी, द्वितीय स्थान अनीता, तृतीय स्थान रीता तथा रस्सा कसी प्रतियोगिता में प्रतिभागी विजेता टीम व उप विजेता टीम को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।