
ग्राम सोहना मे कुल 07 सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया
सिद्धार्थनगर। आपरेशन दृष्टि / त्रिनेत्र के तहत ओमप्रकाश सोनी व प्रेमसागर मिश्रा नें ग्राम सोहना मे कुल 07 सीसीटीवी कैमरा लगवाया जिसके तहत थाना त्रिलोकपुर की पुलिस नें उन लोगों को सम्मानित किया ।
अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर के नेतृत्व मे ग्राम सोहना में रोड के किनारे दुकान पर ओमप्रकाश सोनी निवासी सोहना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा सर्राफा की दुकान पर कुल 03 कैमरा तथा प्रेमसागर मिश्रा निवासी सोहना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र SBI सोहना पर कुल 04 कैमरे लगवाए गए । कुल 07 सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा सम्मानित कर उनके इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।