
141 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाये गये जिसमे 19 लाउडस्पीकर हटवाये गये
सिद्धार्थनगर । जनपदीय पुलिस नें धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध चलाया प्रभावी प्रभावी अभियान । इस अभियान के दौरान धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों से कुल 141 लाउडस्पीकर मानक के विपरीत पाये गये जिसमे 19 लाउडस्पीकर हटवाये गये तथा 122 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के आवाज को मानक के अनुरुप कराया गया ।
धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध प्रभावी अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानो की पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान अवैध लगे लाउडस्पीकर को उतरवाया गया तथा मानक के अंतर्गत ही लाउडस्पीकर लगवाने की हिदायत दिया गया। मानक से अधिक तेजी से बज रहे लाउडस्पीकर की आवाज को कम कराया गया तथा आवाज मानक के अनुरूप रखने हेतु सख्त हिदायत दी गयी।