
*#Etah…* * *कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीएड प्रवेश परीक्षा जारी* ◾जनपद के तीन केन्द्रों गांधी स्मारक इण्टर काॅलेज, अविनाशी सहाय आर्य इण्टर कालेज एवं जीजीआईसी में जारी है परीक्षा ◾प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 09 बजे से अपरान्ह 12 बजे हुई सम्पन्न ◾द्वितीय पाली की परीक्षा 2 बजे से हुई शुरू ◾प्रशासनिक अधिकारियों ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण मास्क पहनकर आये परीक्षार्थी ◾परीक्षा केंद्र पर सेनेटाइज करने के बाद ही दिया गया प्रवेश ◾डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार ने स्वयं लिया परीक्षा केंद्रों का जायजा ◾पुलिस अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर मौजूद ◾जिला मजिस्ट्रेट सुखलाल भारती ने जिला टाइम्स को बताया कि परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी, नकलविहीन सम्पन्न कराया जा रहा है ◾लॉक डाउन में परीक्षा के दौरान दी गयी है वाहनों को चलाने की छूट ◾परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु बीएसए, जिला पंचायतराज अधिकारी, जीएमडीआईसी को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं ◾परीक्षा का सीओ सिटी राजकुमार सिंह ने किया निरीक्षण ◾एसडीशनल एसपी ओपी सिंह व एसडीएम एसपी वर्मा सीओ सिटी रहे मौजूद *