
घर से लापता युवती की लाश नदी में उतराते मिली पट्टी।
एक दिन पहले घर से गायब युवती की लाश दूसरे गांव से समीप नदी के किनारे तैरती हुई मिली सूचना पर पहुंचे परिजनों में लाश को पहचान करें आवश्यक कार्यवाही के लिए पुलिस को सूचना दी है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर अठगंवा गांव के नन्हेलाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन सुनीता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। शनिवार को घर से गायब हुई तो रिश्तेदारी में पता किया गया लेकिन उसको कुछ पता नहीं चला। रविवार की सुबह 10:00 बजे से सूचना मिली कि एक लाश सुखउ दुबौली गांव के समीप नदी में दिखाई दी है। तो परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने लाश की पहचान सुनीता के रूप में किया संबंध में पुलिस को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई है।