एटा रेल विस्तार को लेकर कल ज्ञापन सौंपा जाएगा

एटा, कल दिनांक 05.12.2023 को अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी कार्यकर्ता प्रातः 10:30 बजे एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर एटा कासगंज रेल लाइन विस्तार एवं एटा से दिल्ली को सीधी सटल चलाने तथा एटा टूंडला रेल का सही समय निर्धारित कराने सहित प्रमुख मांगों को लेकर प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी एटा को सोपा जाएगा संगठन के सभी साथियों से आग्रह है कि उपरोक्त निश्चित समय पर कचहरी स्थित धरना स्थल पहुंचने का कष्ट करें।
भवदीय:-
अखिल संघर्षी
राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय किसान यूनियन
09456214768
08533991777