
*इटावा :-निजी इंटर कॉलेज पर फर्जी दस्तावेजों और अलग-अलग सरकार में जनप्रतिनिधियों से बड़ी रकम लेकर भ्रष्टाचार का लगा आरोप*
बसरेहर ब्लॉक क्षेत्र में संचालित ज्ञान विकास विद्या मंदिर प्राथमिक विद्यालय से बदलकर ज्ञान विकास विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के ही भवन को दिखाकर गया प्रसाद शाक्य इंटर कॉलेज की फर्जी तरीके से मान्यता लेने वा अलग-अलग जनप्रतिनिधियों से लगभग 65 लाख रुपए की धनराशि निधि के रूप में भी लेने का आरोप चंद्रपाल शाक्य ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया है,
गलत तरीके से बिना मानक मान्यता लेने और निधि के रुपए का सही उपयोग न करने को लेकर चंद्रपाल शाक्य ने जिला प्रशासन से लेकर क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया ,मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से भी इसकी शिकायत की,
शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी इटावा ने एक जांच कमेटी गठित की जिसमें डीआईओएस से लेकर एसडीम भी सम्मिलित रहे,
जांच कमेटी ने स्कूल जा कर शिकायत का संज्ञान लिया, जांच कमेटी ने स्कूल प्रबंधन को दो दिन का समय दिया,