

आगरा,अमरोहा के प्रशांत चौधरी ने जीती बटेश्वर मैराथन, मिला एक लाख का इनाम, हेमलता दिवाकर, डाॅ मंजू भदौरिया, रामसकल गुर्जर, डाॅ राजेन्द्र सिंह ने दिखाई हरी झण्डी, विजेताओं को किया पुरुस्कत।बाह। छोटी काशी बटेश्वर में हुई 9 किमी की मैराथन में 31 एथलीट दौडे़। अमरोहा के प्रशांत चौधरी ने कड़े मुकाबले में प्रथम रहते हुए एक लाख का इनाम जीत लिया। सादाबाद के अवधेश चौधरी दूसरे तथा श्यामो मोड़ आगरा के मनीष राजपूत तीसरे स्थान पर रहे। ब्रहस्पतिवार की दोपहर बाह के हर प्रसाद राजाराम आदर्श इण्टर कालेज से आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पूर्वमंत्री रामसकल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ मंजू भदौरिया, पूर्व विधायक डाॅ राजेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इसके बाद समारोह पूर्वक पुरुस्कार वितरण हुआ। पहले , दूसरे , तीसरे स्थान पर रहे धावकों को एक लाख , 21 हजार, 11 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया गया। जबकि चौथे स्थान पर रहे दिल्ली के जगत सिंह, पांचवे स्थान पर रहे वैशाली बिहार के अतुल कुमार, छठवें स्थान पर रहे बरेली के परवेश, सांतवे स्थान पर रहे इटावा के मोहित कुमार, आठवे स्थान पर रहे फिरोजाबाद के नरेन्द्र कुमार को 2100 रुपये का सांत्वना पुरुस्कार दिया गया। मैराथन में दौड़ी बालिकाओं पूनम, भावना यादव, आरती शर्मा को भी 2100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया ने अगले साल से बालिका मैराथन के आयोजन की घोषणा की। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मुन्ना लम्बर, महेश कठेरिया, भाव सिंह नरवरिया, रामौतार वर्मा, सहवीर सिंह, ब्लाक प्रमुख लालसिंह चौहान, पूर्व चेयरमैन सुनील बाबू, लालू तोमर, पुल्कित भदौरिया, शिव कुमार शर्मा, एएमए उमेश चन्द आदि मौजूद रहे।
ये रहा निर्णायक मण्डल-
कैप्टन रामनरेश कठेरिया, अरुण दुबे, कृपा नारायन शर्मा, मुकेश शर्मा, अल्केन्द्र जादौन, पुष्पेन्द्र शर्मा, सर्वदमन सिंह भदौरिया की टीम के अलावा प्रत्येक प्वाइंट पर नजर रखने के लिए वालेंटियर बनाये गये थे।
किसान के बेटे हैं मैराथन विजेता प्रशांत- अमरोहा के किसान रघुवीर चौधरी के बेटे प्रशांत चौधरी ने बटेश्वर मैराथन जीतने से पहले दिल्ली में 10 किमी की मैराथन में 29.50 मिनट का अपने नाम रिकॉर्ड किया है। मार्च 2021 में नागालैंड में हुई नेशनल एथलेटिक्स में पैर फिसलने से पदक से चूक गये थे। उन्होंने बताया कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अभ्यास कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं।