पूर्व अध्यक्ष का निधन पर अधिवक्ताओं ने की शोक सभा

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन एटा के ए0डब्लू0 एफ0 के पूर्व अध्यक्ष का निधन पर अधिवक्ताओं ने की शोक सभा।
एटा,
कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन एटा के सबसे बुजुर्ग अधिवक्ता रहे सुरेंद्र शर्मा एडवोकेट का आज निधन हो गया है।उनके निधन पर बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिकरवार और महासचिव गिरीश चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया।अबसर पर बार के महासचिव गिरीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि बाबूजी 93 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके थे, उनके निधन पर हम समस्त अधिवक्ताओं में शोक व्यक्त किया है।और पूर्ण कार्य दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।उन्होंने यह भी बताया कि बाबूजी संस्कृत के महान विद्वान थे, एक बार जापान सरकार ने भी उन्हें अतिथि के रूप में उन्हें बुलाया था।इससे हमारा देश भारत, फिर उत्तर प्रदेश और फिर जनपद एटा के साथ ही हमारी बार को भी गौरवान्वित होने का अबसर मिला था।और बो बार में हमेशा से ही फुल ड्रेस में आकर हम युवा अधिवक्ताओं को संदेश देते थे कि वे भी ड्रेस में रहकर ईमानदारी के साथ बकालत करे,आज हमारे बीच वो नही रहे हैं इससे बार को काफी छती पहुँची हैं।शोक सभा में बार के सीनियर अधिवक्ताओं में शामिल बृजराज सिंह एडवोकेट ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।तथा बार के कई सीनियर अधिवक्ताओं ने भी उनकी जीवनी पर चर्चा के साथ ही 2 मिनिट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया।इस अवसर पर एडवोकेट राधारमण वाष्णेय,रमेश यादव,संजय उपाध्यय, भानू कुमार जैन, सत्यप्रकाश शर्मा, पंकज उपाध्याय, सरिता कुमारी, देवेन्द्र कुमार लोधी,कृष्ण प्रताप सिंह, शीलेन्द्र कुमार, रमेश राजपूत उपाध्यक्ष, लोकेंद्र राजपूत, महेश वर्मा, रक्षपाल सिंह शाक्य के साथ ही सेकड़ो अधिवक्ताओं ने शोक सभा में भाग लिया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks