राष्ट्रीय इण्टर कालेज जिन्हैरा, मिरहची एटा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न

एटा , राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तर्गत तथा श्री कमालुद्दीन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 नवम्बर 2023 को श्री तत्वावधान में राष्ट्रीय इण्टर कालेज जिन्हैरा, मिरहची एटा में समय दोपहर 12 बजे में विधिक जागरूकता शिविर के आयोजन किया गया।
इस शिविर में श्री योगेश कुमार सक्सैन,मीडिएटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं को घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार व उनके कर्तव्यों के हितों की जानकारी दी एवं उनके संरक्षण के बारे में जागरूक किया।
इसी क्रम में पी०एल०वी०गण द्वारा जरूरमंद लोगों शरीर अंगदान के विषय में विधिक महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करायी गई साथ महिलाओं के हित संरक्षण एवं उन पर होने वाली घरेलू हिंसा से बचाव व उनके अधिकार आदि के बारे में विधिक जानकारी प्रदान की।
इस शिविर के अवसर पर राष्ट्रीय इण्टर कालेज जिन्हैरा, मिरहची एटा के श्री प्रदीप रघुनन्दन, अध्यक्ष, श्री राजकुमार परमार, प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकगण, पी०एल०वी०गण आदि छात्र-छात्राएँ एंव कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।