द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन में अब पत्रकारों को एकजुट होने की जरूरत है, झांसी मंडल महासचिव- अमित गुप्ता
द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की उरई में हुई बैठक, उपाध्यक्ष- अमजद सिद्दीकी

उरई (जालौन) बुंदेलखंड झांसी मंडल जालौन जिले में द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन की पीली कोठी पतंजलि स्टोर के पास जिला अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव जी की अध्यक्षता में द जर्नलिस्ट एसोसिएशयन पत्रकार संगठन की तरफ से मीटिंग आहूति उरई में की गई। जिसमें द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन झांसी मंडल अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र वर्मा के मार्ग दर्शन पर एंव झांसी मंडल उपाध्यक्ष श्री अमजद सिद्दकी व झांसी मंडल महासचिव अमित गुप्ता कदौरा उपस्थित हुये।जिसमें उन्होने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन को मजबूत बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होने जिलाअध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव जी से कार्यकारिणी पर कार्य करके अपने सभी सम्मानीय सदस्यों को जिला में होने वाली समस्याओं तथा पत्रकारो से सम्बंधित समस्याओ का निराकरण करने के लिए कहा। जिला अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव जी ने उपस्थित सभी सम्मानीय पत्रकारों से कहा । कि जिले में होने वाली सभी घटनाओं का बारीकी से निरीक्षण कर तथा सभी समस्या के लिए मुझे अवगत करायें जिसका पूर्ण निराकरण करवाने का अस्वासन दिया । सभी पत्रकार बन्धु श्री विनय कौशिकी जी, अनिल जी, अनुज कुमार, अखिलेश कुमार, धर्मेन्द्र पाल, शिवम कुमार, राजेश कुमार, मयंक गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, लवकुश सिंह, नरेश चंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
झांसी मंडल उपाध्यक्ष अमजद सिद्दीकी ने कहां कि जिले तथा शहर में होने वाली पत्रकारों के उत्पीडन तथा जिले में होने वाली घटनाओं को मजबूती से समाधान करने के लिए अस्वासन दिया। और द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन में जालौन जनपद के दो दर्जनों पत्रकारों ने सदस्यता ली जिससे अब जिला कार्यालय उरई में 5 जनवरी 2024 को सभी द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित होंगे और सभी पदाधिकारी को नियुक्ति प्रमाण पत्र के साथ सभी का सम्मान होगा सभी पदाधिकारी 5 जनवरी 2024 को जिला कार्यालय मीटिंग होगी उरई में जिला अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव ने पदाधिकारियों को उपस्थित होने को कहा।