गाज़ियाबाद के लोनी बॉर्डर पुलिस ने भारत में निवासित एक बांग्लादेशी को किया गिरफ़्तार क़ब्जे से पासपोर्ट आधारकार्ड भी बरामद

लोनी बॉर्डर पुलिस ने एक बांग्लादेशी को धर दबोचा है जो लंबे समय से दिल्ली में निवास कर रहा था जिसका नाम शहादत है इसके पास से पुलिस ने बांग्लादेश सरकार द्वारा जारी पासपोर्ट और दिल्ली प्रदेश का कूटरचित आधारकार्ड एक स्कूटी एक मोबाइल भी बरामद किया है लेकिन इसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए ये लोग मिलकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे पूछतांछ में बताया गया कि ये लोग अपनी पहचान को छुपाने के लिए दिल्ली प्रदेश का कूटरचित आधार दिखाया करते थे जिससे इनकी असली पहचान छुप जाती थी और ये बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया करते थे वही एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस चैकिंग के दौरान एक स्कूटी पर सवार तीन लोगों को रोका गया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दो बांग्लादेशी फरार हो गए फरार हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमो का गठन कर दिया गया है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
एसीपी अंकुर विहार विवेक सिंह