मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन….

■ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन….

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने फॉर्म 06 और फॉर्म 07 को लेकर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

देवघर से

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की अध्यक्षता में आज दिनांक 26.11.2023 को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन परिसदन सभागार में किया गया। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत करने के अलावा निर्वाचन से जुड़े कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

इसके अलावा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम से संबंधित अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए बचे हुए कार्यों को ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के आलोक में फॉर्म 06 के माध्यम से नए मतदाताओं को जोड़ने के अलावा प्राप्त डाटा के अनुसार जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनका फॉर्म 7 के माध्यम से मतदाता सूची से नाम हटाने से जुड़े कार्यों में तेजी लाने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। आगे उन्होंने निर्वाचन से जुड़े कार्यों में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को भी निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत निर्धारित प्रोजेक्ट वर्क करवाये जाने की बात कही। साथ ही सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेशित किया कि शत प्रतिशत सुयोग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों मतदाता सूची से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। जिसके पश्चात दिनांक 05 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जाएगा।

इस दौरान उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks