एसीसी गेट पर जेबीकेएसएस का धरना:

20 ठेकाकर्मियों को हटाने का विरोध :
धनबाद
सिंदरी(धनबाद)26नवम्बर ।रविवार को दुसरे दिन भी झारखंड भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के बैनर तले ग्रामीणों ने एसीसी सिमेंट फैक्ट्री सिंदरी के गेट नंबर 3 पर शनिवार से अनिश्चितकालीन महाधरना शुरू हैं कर दिया है। बलियापुर प्रखंड छाताटांड़ पंचायत के एसीसी में 20 ठेकाकर्मियों को स्थायी रूप से नियोजन से हटाने और सीएसआर फंड का फायदा ग्रामीणों तक नहीं मिल रहा है । उनकी माँग है कि छाताटांड़ पंचायत के ग्रामीण एसीसी फैक्ट्री के प्रदूषण की मार झेल रहे हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य और नियोजन का फायदा उन्हें मिलना चाहिए | रविवार को रजनी कान्त महतो ने कहा कि हम सभी मजदूरों के द्वारा शान्ति पुर्वक धारणा दे रहे हैं और एसीसी प्रबंधक हमलोगों पर झुठा मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।मजदूरों को पुनः रोजगार देने के लिए तैयार हो ।हम सभी मजदूरों के द्वारा भुख हड़ताल करेंगे । अनिश्चितकालीन महाधरना की अगुवाई कर रहे जेबीकेएसएस नेता आशीष महतो ने कहा कि विगत नवंबर 2020 को एसीसी सिंदरी फैक्ट्री प्रबंधन ने छाताटाँड़
पंचायत के 20 ठेकाकर्मियों पर झूठा केस दर्ज कर उन्हें काम से हटा दिया । उनकी स्थिति दयनीय हो गई है। इसके साथ ही छाताटांड़ पंचायत के ग्रामीण फैक्ट्री का प्रदूषण झेल रहे । प्रबंधन छाताटांड़ पंचायत के ग्रामीणों को सीएसआर का फायदा नहीं दे रही है। प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा की सुविधा प्रबंधन उपलब्ध नहीं कराकर अन्याय कर रही है। जिला परिषद 25 सदस्य उषा महतो ने कहा कि 25 सदस्य उषा महतो ने कहा कि जेबीकेएसएस ग्रामीणों के साथ है और प्रबंधन इस पर वार्ता नहीं करती है तो ग्रामीण भूख हड़ताल
के लिए विवश हो जाएँगे। उन्होंने कहा कि एसीसी प्रबंधन स्थानीय लोगों को बाहर कर बाहरी लोगों से काम करा रही है। सरकार के 75 प्रतिशत नियोजन की गारंटी खोखली योजना साबित हो रही है। अनिश्चितकालीन धरना में फूलचंद महतो, सत्यजीत महतो, रोहित कुमार महतो, कुश महतो, आशीष महतो, पिन्टू महतो, करण महतो, सुमित्रा देवी, फूलकुमारी देवी, सुनिता देवी, अनिता देवी, सविता कुमारी, सावित्री देवी, मीरा देवी, मिथिला देवी, विदिशा महतो सहित दर्जनों ग्रामीण युवक और महिलाएँ शामिल थे।