
जान लेवा हमले का आरोपी लूटे गए मोबाइल सहित गिरफ्तार।
कासगंज,पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा मुअसं 819/23भादंवि की धारा 392/323/504/307/341/354/411के आरोपी को घटना के छः घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोहिल पुत्र मुकीम निवासी ग्राम नदर ई , कासगंज बताया जाता है जिसके पास से पुलिस ने एक लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद करना बताया जाता है।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
दुष्कर्म का आरोपी गिरफतार।
थाना गंजडुंडवारा के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी पटियाली दीप कुमार पंत के नेतृत्व में पुलिस ने मुअसं 352/23भादंवि की धारा 492/376/354/323504/506के आरोपी मुशीर पुत्र नासिर निवासी ग्राम इमामबक्श थाना गंजडुंडवारा को गिरफ्तार कर लिया।
73 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोली गई।
जनपद में प्रभावी नियंत्रण हेतु इस वर्ष में 73 अभियुक्तों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही की गई ,अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि ये लोग विभिन्न अपराधों में लिप्त है अतः इन पर पुलिस कड़ी नजर रखे हुए है ।