
कासगंज,जनपद का प्रभार संभाला प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने: भाजपा कार्यकारिणी द्वारा भव्य स्वागत । कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान।
प्रदेश मंत्री पूनम बजाज ने भाजपा जिला कार्यालय पर आज प.दीन दयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र को माल्यार्पण करते हुए कार्यकर्ताओं से महावोटर अभियान के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद कहा कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट बनवाने और बढ़वाने के काम में जुट जाएं उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश नेतृत्व से मिले दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरी लगन , निष्ठा , और परिश्रम से कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर विधायक सदर देवेन्द्र राजपूत , विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा , जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप , जिला महामंत्री नीरज शर्मा , भाजपा मीडिया प्रभारी के के सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।