–बिग ब्रेकिंग टूंडला

-मोहम्मदाबाद गांव में सरकारी स्कूल के पास बना कूड़े का डलाबघर।
–छोटे-छोटे बच्चों को कूड़े की बदबू से होती है बहुत परेशानी।
–स्कूल के बगल में है एक मस्जिद वहां भी छोटे-छोटे बच्चे आते हैं तालीम लेने।
–मोहम्मदाबाद में अधिक गंदगी बढ़ने से ग्रामीणों में बढ़ा रोष।
–ग्राम प्रधान को नहीं है गांव की जरा भी चिंता।
–कूड़े के ढेरों से पनपती है हजारों बीमारियां।
–स्वास्थ्य विभाग ने गांव-गांव संचारी रोग अभियान चला कर ग्रामीणों को किया था जागरूक।
–पर स्वास्थ्य विभाग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं ग्राम प्रधान।
–गांव में साफ सफाई पर नहीं है ग्राम प्रधानों को जरा भी ध्यान।