
शहर की हवा को दूषित कर रहे सुलगते कूड़े के ढेर
एटा, । जिले में वायु प्रदूषण रोकने के लिए किसानों को फसल अवशेष जलाने से रोका जा रहा है। न मानने वाले किसानों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है। जबकि जगह-जगह सुलगते कूड़े के ढेर से उठने वाले जहरीले धुंए को रोकने से संबंधित किसी प्रकार की कोई निगरानी या कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कूड़ा प्रबंधन करने की वजाय शहर में जगह-जगह कूड़े ढेरों में आग लगाकर उसे नष्ट करने की कोशिश की जा रही है। आग लगाने से कूड़ा नष्ट तो नहीं हो रहा लेकिन वायु प्रदूषण जरुर फैला रहा है। जलते और सुलगते कूड़े के ढेर से उठने वाले विषैले धुंए से लोगों को अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के सैनिक पड़ाव में पड़ा हजारों मीट्रिक टन कूड़ा जगह-जगह जल रहा है,जो कि शहर की आवोहवा को दूषित करने में एक बड़ा योगदान दे रहा है। इस ओर नगर पालिका सहित अन्य किसी भी विभाग के अधिकारी की नजर नहीं है। जबकि फसल अवशेषों को जलाए जाने से रोकने के लिए अधिकारी काफी संक्रियता बरत रहे हैं। इतना ही सैटेलाइट से भी निगरानी कर स्थान को डिटेक्ट किया जा रहा है हालांकि लेकिन कूड़े को जलाने से रोकने के लिए सेटेलाइट सहित कोई भी व्यवस्था नहीं की जा रही है।
सैनिक पड़ाव में पड़े कूड़े को कौन जला रहा है। इसकी पुष्टि करना संभव नहीं है। जहां भी कूड़ा जलाया जा रहा है उसे पानी डालकर बुझवा दिया जाएगा। नगर पालिका कूड़ा प्रबंधन के लिए जल्दी प्लांट शुरू करने वाली है। संजय कुमार गौतम,
ईओ नगर पालिका एटा।