
600 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम सहित तस्कर गिरफतार।
थाना कासगंज के अन्तर्गत एक चैकिंग के दौरान जनपद कानपुर के थाना जाजम ऊ के अन्तर्गत ग्राम वाजिद पुर निवासी गुलजार पुत्र गुलाम अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से 600 ग्राम अवैध नशीला पदार्थ डायजापाम बरामद होना बताया गया है , उक्त अभियुक्त के खिलाफ मुअसं 808/2023 के अन्तर्गत 8/22 एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना बताया जाता है।