
भारत का प्रतिनिधित्व करेगा कासगंज का खिलाड़ी।
कासगंज निवासी प्रक्ष सिंह जादौन का चयन आर्म रेसलिंग टीम के लिए हुआ है प्रक्षसिह भारतीय आर्म रेसलिंग टीम में देश का प्रतिनिधित्व , ऐशियाई आर्म रेसलिंग टीम 2023 के लिए करेंगे। यह प्रतियोगिता 18 से 25 नवंबर के बीच उज़्बेकिस्तान के समरकन्द में आयोजित होने जा रही है वे जूनियर और सीनियर दोनों ही वर्गों व अपने वजन वर्ग में भी देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रक्ष सिंह जादौन ने पिछले वर्ष ऐशियाई आर्म रेसलिंग संघ द्वारा आयोजित निर्णायक (रेफरी ) की परीक्षा भी पास की थी ,जिस कारण वे इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर के अलावा सभी वर्गों की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका भी निभाएंगे। ऐशियाई चैंपियन शिप 2023 में लगभग 45 देशों के भाग लेने की संभावना है ।
प्रक्षसिह एवं उनकी माता सरिता सिंह जादौन एवं पिता , के.ए . महाविद्यालय कासगंज में क्रीड़ा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार सिंह जादौन को क्षेत्र के खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।