पुरानी व खण्डित मूर्तियों के सम्मानजनक विसर्जन हेतु संग्रह केन्द्र बनाए

मानवाधिकार जनसेवा परिषद ने पुरानी व खण्डित मूर्तियों के सम्मानजनक विसर्जन हेतु संग्रह केन्द्र बनाए

लखनऊ – “मानवाधिकार जनसेवा परिषद” विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुरानी व खण्डित मूर्तियों को ससम्मान विसर्जित कर रहा है। इस सम्बन्ध में नागरिकों से विनम्र अनुरोध किया गया है कि वे पुरानी व खण्डित मूर्तियों, पूजन सामग्री को इधर-उधर न फेकें वरन् मानवाधिकार जनसेवा परिषद द्वारा नीचे लिखे पते पर बनाए गए संग्रह केन्द्रों पर देने का कष्ट करें ताकि उनका सम्मानजनक विसर्जन किया जा सके।
एक ज्वलंत प्रश्न यह कि दीपावली पर लगभग हर घर में श्री गणेश और लक्ष्मी जी की नई मूर्तियों की पूजा हो चुकी है लेकिन, पुरानी मूर्तियों व खण्डित का क्या किया?
मूर्तियों को कुछ लोग शायद नदी में प्रवाहित कर देते हैं और कुछ लोग पेड़ के नीचे रख देते हैं। भगवान मूर्तियों की ऐसी स्थिति देख कर बहुत ही खराब लगता है। इसलिए मूर्तियों को इधर-उधर न फेंक कर विसर्जन हेतु संग्रह स्थलों पर देकर सहयोग करें। नागरिकों के सहयोग से मूर्तियों का सम्मानजनक विसर्जन तो होगा ही नदियों को स्वच्छ रखने को उठाया गया सार्थक कदम भी होगा तथा लोग हमारे धर्म का मजाक भी नहीं बनायेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे मूर्तियों व पूजन सामग्री को विसर्जन हेतु दें व दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

विसर्जन हेतु मूर्ति संग्रह का स्थान –

  1. रूप कुमार शर्मा
    3/44, विवेक खण्ड, निकट आई सी आई सी आई बैंक, गोमतीनगर, लखनऊ
  2. प्रदीप कुमार शर्मा, एम एम 4/93, विनय खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ
  3. सुश्री आशा सिंह, 6/452, विनीत खण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ
  4. श्रीमती हेमा गुप्ता, एम आई जी, 1/512, विनय खण्ड, मलिक टिम्बर, दूध डेयरी के पास, गोमतीनगर, लखनऊ
  5. सुश्री सविता शुक्ला, 14/89, इंदिरा नगर, निकट रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, मेट्रो स्टेशन के पास, लखनऊ
  6. रेनू तिवारी, सी 2250, इंदिरा नगर, निकट दाना पानी, लखनऊ
  7. श्रीमती कुसुम वर्मा, निकट संकटमोचन मंदिर, कौशलपुरी, खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार, लखनऊ
  8. श्रीमती शिव, 92, निजामपुर मल्हौर, निकट मल्हौर ईदगाह, चिनहट, लखनऊ
    आप सभी भी अपने क्षेत्र की मूर्तियों को एकत्र कर हमें देकर सहयोग प्रदान कर सकते हैं। विसर्जन हेतु मूर्ति देने के लिए नीचे लिखे नम्बरों पर सम्पर्क करें, हम स्वयं मूर्तियां आपके पास से एकत्रित कर ससम्मान विसर्जित करेंगे।

रूप कुमार शर्मा
अध्यक्ष
मो. 9415001064, 8299605742
मानवाधिकार जनसेवा परिषद, लखनऊ

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks