नेहरु जी ने तब प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली जब अन्य कोई न था तैयार- ओमकान्त पांडेय

नेहरु जी ने तब प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली जब अन्य कोई न था तैयार- ओमकान्त पांडेय

इतिहास व महापुरुषों को जानने के लिए सोशल मीडिया की भ्रांतियों से बचकर किताबें पढने के लिए किया प्रेरित

श्री जयकृष्ण अवधकुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में बाल दिवस पर कांग्रेस जिला महासचिव ओमकान्त ने बच्चों में बांटे मिष्ठान्न व अध्ययन सामग्री, प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को किया पुरष्कृत

उन्नाव। गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस जिला महासचिव ओमकान्त पांडेय ने काशीराम कालोनी के निकट स्थित श्री जय कृष्ण अवध कुमारी निशुल्क विद्या मंदिर में बाल दिवस पर बच्चों को मिष्ठान्न व अध्ययन सामग्री वितरित की। साथ ही प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया। उनके साथ आए जिला कांग्रेस के आरटीआई चेयरमैन अशोक अवस्थी व सरोसी ब्लाक अध्यक्ष विजय तिवारी ने भी बच्चों को शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री पांडेय ने नेहरु जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद चित्रकला निबंध व भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः विजयी अलशिफा कक्षा- 6 आस्था कक्षा-7 तथा निहारिका कक्षा-3 को पुरष्कृत किया तथा सभी बच्चों में मिष्ठान्न व अध्ययन सामग्री वितरित की। विद्यालय प्रबंधक उदयकान्त बाजपेयी ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक जयकृष्ण बाजपेयी एडवोकेट हृदयकान्त बाजपेयी विकास बाजपेयी व अन्य उपस्थित रहे। बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए श्री पांडेय ने कहा कि नेहरु जी ने प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी तब संभाली थी जब कोई अन्य इस जिम्मेदारी को लेने को तैयार न था। स्वतंत्रता के तुरंत बाद प्रधानमंत्री का पद फूलों की सेज नहीं कांटो का बिस्तर था लेकिन नेहरु जी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बखूबी किया। वे देश के भविष्य बच्चों से बहुत प्रेम करते थे इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है। श्री पांडेय ने कहा कि इतिहास व महापुरुषों की सच्चाई जानने के लिए सोशल मीडिया की भ्रांतियों से बचकर किताबें पढकर ज्ञानार्जन करना चाहिए।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks