नमामि गंगे प्रोजेक्ट अंतर्गत एसपी निर्माण में खोदे गए सड़क को शीघ्र ठीक करायी जाए – जिलाधिकारी

बिहार वैशाली हाजीपुर न्यूज
जिला गंगा समिति की बैठक की अपने कार्यालय कक्ष में अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा नमामि गंगे प्रोजेक्ट अंतर्गत सड़कों के कटिंग वाले हिस्से को शीघ्र ठीक करने का निर्देश वुडको एवं पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को दिया गया एवं इसकी प्रगति की जानकारी ली गई। वुडको के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके विभाग से संबंधित सड़कों को ठीक करा दिया गया है वही पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि यह कार्य जल्द ही करा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जहां ब्लैक टॉप है वहां ब्लैक टॉप कराया जाएगा एवं जहां ढलाई है वहां ढलाई कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि एसपी निर्माण के दौरान कहीं कहीं पर सड़क धंस गई है उसका छठ पर्व के बाद रीस्टोरिंग करा दी जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी सड़कों का नए तरीके से बनाने का प्रस्ताव दिया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी सहित उसकी सहायक नदियों के संरक्षण में संबंधित विभागों के पदाधिकारी तत्परता दिखाएं। नदियों के दोनों किनारो पर बृहद रूप से वृक्षारोपण कराई जाए। सदस्य राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद को गंगा एवं सहायक नदियों के भिन्न-भिन्न स्थलों पर नियमित रूप से अभियान चलाकर पानी की नमूना का जांच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर निरंतर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया।
इस बैठक में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त श्री चित्रगुप्त कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद हाजीपुर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता बुडको, सदस्य राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी,वन प्रमंडल के पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे !अविनाश रंजन की रिपोर्ट