
#Etah…
शराब पिलाने के बहाने वृद्ध की हत्या
◾वृद्ध की पीट-पीटकर की गई हत्या
◾वृद्ध के बीस हजार भी निकाले
◾पुत्रवधु ने पूर्व प्रधान सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध कराई हत्या की रिपोर्ट
कोतवाली देहात के गांव गोपालपुर निवासी राधा पत्नी अनार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि ससुर हीरालाल (75) किसी काम से गांव रारपट्टी गए थे। आरोप है कि आरोपी सीटू, उसका भाई कमलेश और पूर्व प्रधान सतेन्द्र ठाकुर खेत पर ले गए। खेत पर ले जाकर शराब पिलाई। इस दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद ससुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी घरवालों को लगी। घरवाले आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस भी पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वृद्ध की पुत्रवधु ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।