
एटा , क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा० मनोज कान्त ने बताया है कि आयुष विभाग के अष्ट्म आयुर्वेद दिवस दिनांक 10.11.2023को शिक्षा विभाग द्वारा हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम के अर्न्तगत आर्ष गुरुकुल के छात्रों द्वारा दैनिक आहार- विहार तथा दैनिक ऋतुचर्या, एवं आर्य इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा आयुर्वेद वनस्पतियों, आयुर्वेद दवाओं एवं उनकी उपयोगिता पर निबन्ध प्रतियोगिता कराकर प्रथम पुरस्कार श्री प्रशांत द्वितीय पुरस्कार श्री प्रियांशू तथा तृतीय पुरस्कार श्री अमित कुमार तथा बेसिक शिक्षा विभाग के कस्तूरबा गांधी आवासीय बलिका विद्यालय सकीट एटा की छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कु० किरन, द्वितीय पुरस्कार कु० शालू व तृतीय पुरस्कार कु० नंदनी को बेसिक शिक्षा अधिकारी, एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी एटा द्वारा प्रदान किया गया, तथा जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में उज्ज्वाला योजना के लाभार्थियों को भी आयुर्वेद दवाओं, व आयुर्वेद वनस्पतियों, तथा दैनिक आहार विहार की जानकारी दी गयी, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी एटा, एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सहित एटा के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सेल्फी प्वाइंट को आयुष विभाग की बेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।