सारा द्वारा आयोजित किया गया शैक्षिक भ्रमण।

वाराणसी संत अतुलानंद रेजिडेंशियल एकेडमी सारा द्वारा विद्यार्थियों के लिए त्रिदिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने इस बार विश्व विरासत के रूप में विकसित हो रहे अयोध्या तथा मध्ययुगीन कला और स्थापत्य के महत्वपूर्ण केंद्र लखनऊ का भ्रमण किया। इस यात्रा में बच्चों द्वारा संग्रहालय वन्यजीव और पंछी अभ्यारण आदि का भ्रमण बेहद ज्ञानवर्धक रहा। सारा भारतीय मूल्यों पर आधारित एक वैश्विक शिक्षक संस्थान है I