
शुभमस्तु ज्योतिष कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों को कर्मवीर सम्मान से सम्मानित किया गया।
वाराणसी काशी के सुप्रसिद्ध ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित प्रकाश मिश्र की संस्था शुभमस्तु ज्योतिष के तत्वावधान मे धन त्रयोदशी की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मैदागिन स्थित शुभमस्तु ज्योतिष के कार्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोगों को कर्मवीर सम्मान प्रदान किया
इस अवसर पर काशी के सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्य के वेंकटरमण घनपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।श्री घनपाठी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मिसेज इंडिया इंटरनेशनल श्रीमती वंदना सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत शुभमस्तु ज्योतिष के पंडित प्रकाश मिश्र एवं पंडित आदित्य प्रकाश मिश्र ने किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रभात मिश्रा प्रभात पांडे डॉ राजेश उपाध्याय धर्मेंद्र सिंह विष्णु केसरी उत्कर्ष अग्रहरि संजीव अग्रवाल जितेंद्र गुप्ता अंबरीश सिंह भोला चक्रवर्ती विजय नावड दीपांजलि मिश्रा अनिल कुमार केसरी हरिओम सेठ राजेश अग्रवाल नीलम शर्मा अवधेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।