
18 नवंबर को होगा मुरादाबाद में चालकों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ जंग का ऐलान और चालकों को किया जाएगा सम्मान====…………….=भारतीय मीडिया फाउंडेशन परिवहन फोरम 18 नवंबर को मुरादाबाद रामलीला मैदान सुबह 10:00 बजे सेचालकों के शोषण और अत्याचार के खिलाफ एक बड़ा सम्मेलन करने जा रहा है जिसमें प्रदेश और अन्य प्रदेशों के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे देश में खास करके उत्तर प्रदेश में ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों का शोषण और अत्याचार चरम सीमा पर चल रहा है उस अत्याचार के खिलाफबीएमएफ परिवहन फोरम लगातार लड़ाई लड़ रहा है लेकिन अभी भी चालकों के साथ शोषण अत्याचार बंद नहीं हो रहा है इस अत्याचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाकर चालकों को जागरूक और सम्मानित करने का भी काम करेगी