
आर आर जेम्स एंड ज्वेलस से करे शुद्ध और आकर्षक आभूषणो की खरीददारी, ब्राइडल ज्वेलरी की विस्तृत रेंज उपलब्ध
वाराणसी। लहुराबीर, वाराणसी स्थित आर आर जेम्स एंड ज्वेलर्स का उद्घाटन श्री बनारसी प्रसाद सर्राफ के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। शोरूम के संचालक राम कुमार सर्राफ ने बताया कि हमारे यहाँ हॉलमार्क की ज्वेलरी विस्तृत रेंज उपलब्ध है। आभूषण की गुणवत्ता व शुद्धता हमारे प्रतिष्ठान की पहचान है। उन्होंने कहाँ कि वर्तमान मे हमारे यहाँ, सोने, चाँदी एवं डायमंड के आभूषणों की विस्तृत रेंज उपलब्ध है और आगे उन्होंने बताया कि भारतीय परम्परा और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखा गया है। शादी- विवाह के कार्यक्रम या त्यौहारों की जब बात हो तो गहनों की डिमांड बढ़ जाती है। भारतीय परम्परा और ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए आर आर जेम्स एंड ज्वेलस आपके लिए उचित विकल्प लाया है। हमारे पारंपरिक आभूषणों के साथ आप अपने खास अवसर को और भी खास बना सकते है। हमारे यहाँ आभूषणों की शुद्धता, उत्कृष्ठ डिजाइन और बेहतर ग्राहक सेवा ही हमारे शो रूम की पहचान है। यहाँ हर बजट में गुणवत्तापूर्ण आभूषण उपलब्ध है। यहाँ आपको साधारण और उन्त दोनों किस्म की आभूषण आसानी से उपलब्ध होगी। प्रतिष्ठान पर गोल्ड, डायमंड, कुंदन, पोलकी, एथनिक गोल्ड ज्वेलरी, रजवाडा कलेक्शन उपलब्ध है। यहाँ चांदी के गहनो की बेहतरीन व आकर्षक रेज उपलब्ध है। यहाँ के सभी आभूषणों पर हॉलमार्किंग है। यहा पर आभूषण का अनोखा कलेक्शन उपलब्ध है। प्रतिष्ठान के संचालक राजकुमार जी ने बताया की हमारी यू.एस.पी. सम्पूर्ण पारदर्शिता. शुद्धता. सुरक्षा एवं उचित मूल्य नीति, हॉलमार्क वाला शुद्ध सोना, जॉची परखी हुई शुद्ध हीरे
के आभूषण ही आपको देखने को मिलेगे। इस भूमि पर धीरज, स्वाती सटीक, रिकी सोना प्रेमा सरीक आदि मौजूद रहे।