
एटा, । अपने पसंदीदा मॉडल के वाहन खरीदने वाले लोगों का हुजूम वाहन शोरूमों पर लगा हुआ है। बुधवार को शहर के हीरो, यामहा, बजाज, टीवीएस, रॉयल इन्फील्ड, होडा आदि दोपहिया वाहन शोरूमों पर 750 से अधिक दो पहिया वाहनों की धनतेरस एवं दीपावली पर डिलीवरी देने के लिए बुकिंग हुई। इसी प्रकार मारुति, महेंद्रा, रेनॉल्ट, टाटा, टोयोटा आदि कारों के शोरुमों पर 365 से अधिक चार पहिया वाहनों की बुकिंग हुई। लोग कामर्शियल वाहनों की भी बुकिंग कराने को अशोक लीलैंड, महेंद्रा, टाटा, मारूति कमर्शिशल शोरूमों पर पहुंचते रहे।
बुधवार को शहर के मुख्य बाजार घंटाघर, बाबूगंज, गांधी मार्केट, बूरामंडी, बजरिया, किराना बाजार, हाथीगेट, बांस मंडी, लोहा मंडी, मेहता पार्क रोड आदि सभी बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही। ज्वैलरी शोरूमों एवं पुरानी आभूषणों की दुकानों पर महिलाए एवं पुरुष विभिन्न प्रकार के फैंसी आभूषणों के साथ सिक्के, गिन्नी खरीदते एवं आर्डर बुक करते देखे गए। एटा सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार एक ग्राम से 10 ग्राम तक के सोने के सिक्के जमकर बुक कराए जा रहे हैं। वहीं चांदी के बर्तनों और मूर्तियों की खासी डिमांड बनी हुई है।