
एटा, । जिला विज्ञान क्लब ने बुधवार को श्री गांधी स्मारक इंटर कालेज में 31वीं जिला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कराया। स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रेरित परितंत्र को समझाना विषय पर बाल वैज्ञानिक जूनियर संवर्ग में फूला-रामप्रताप, सीनियर संवर्ग में अर्जुन यादव-प्रतिभा के प्रोजेक्ट राज्य स्तर के लिए चयनित हुए।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक इंस्पायर आवार्ड राजेन्द्र वर्मा ने विज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एडीआईओएस सुभाष सिंह, राष्ट्रीय बाल विज्ञान डीसी गिरजाशंकर राजपूत ने बाल वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के जूनियर संवर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बछैपुरा की बाल वैज्ञानिक फूला, डीएसएएस सोंगरा के रामप्रताप का चयन किया गया। सीनियर वर्ग में एलपीएसएस इंटर कालेज अचलपुर के अर्जुन यादव, राजकीय बालिका इंटर कालेज एटा की प्रतिभा का चयन हुआ है। प्रतियोगिता में 70 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में विवेक कृष्ण कुलश्रेष्ठ, डॉ. मंजू यादव शामिल रहे। उप प्रधानाचार्य चंद्रजीत राव, देवेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, स्वदेश कुमार, शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र गुप्ता, चंचल कटियार, मेलिना चौहान,राकेश कुशवाह, विपिन कुमार, नेहा मैसी,संजय चौहान, कमलेश कुमारी आदि मौजूद रहे।