05306 एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज गंजडुंडवारा भी होना चाहिए

रेल विभाग लाल कुआं बरेली से कानपुर अनवरगंज तक एक एक्सप्रेस ट्रेन (05306) शुरू कर रहा है। यह ट्रेन लाल कुआं बरेली से चलकर कई स्टेशनों पर रुककर कासगंज रुकेगी। कासगंज स्टेशन के बाद यह ट्रेन कायमगंज रुकेगी। इस ट्रेन का स्टॉपेज गंजडुंडवारा नहीं है। गंजडुंडवारा यह एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकेगी।
हम रेलवे विभाग को पत्र लिखकर यह मांग करेंगे कि गंजडुंडवारा भी इस ट्रेन का स्टॉपेज होना चाहिए ताकि गंजडुंडवारा के लोगों को भी बरेली और कानपुर जाने में या इसके बीच में जितने भी स्टेशन पड़ती हैं वहां जाने में सुविधा हो।
कासगंज जिला प्रशासन से भी हम लोग ज्ञापन देकर यह मांग करेंगे कि कासगंज जिला प्रशासन को रेलवे विभाग से बात करनी चाहिए कि इस ट्रेन का स्टॉपेज गंजडुंडवारा भी हो।
- अब्दुल हफीज गांधी, राष्ट्रीय प्रवक्ता समाजवादी पार्टी