बिजली के नकली सामान की बड़ी दुकान है महाराणा प्रताप नगर की श्री बालाजी एजेंसीज

महाराणा प्रताप नगर के एक घर में दुकान और दुकान में है अंडरग्राउंड जिसमें बनाए जा रहे हैं विभिन्न कम्पनी के नकली बल्ब और सामान
एटा समाचार
गत कई वर्षों से महाराणा प्रताप नगर में एक मकान और दुकान में अंडरग्राउंड बना कर नकली बल्ब और कई तरह का सामान बनाकर ग्राहकों को महंगे दामों में बेच कर चूना लगाया जा रहा है जिसके कारण आये दिन इस दुकान पर ग्राहकों से झगड़ा और वाद विवाद होता रहता है।
गत दिवस बिजली सामान की श्री बालाजी एजेंसीज नामक दुकान पर एक ग्राहक को बेचे गए नकली बल्ब को लेकर जुबानी वाद विवाद चल रहा था जिसका कारण था दुकान मालिक द्वारा 75 रूपए में बेचा गया गौरव कम्पनी का बल्ब जो स्विच आफ करने पर भी जलता रहता है। दुकानदार कह रहा था कि तुम्हारे घर में बिजली की अर्थिंग आ रही है इसलिए बल्ब जल रहा है।ग्राहक ने बताया कि उसके घर में दूसरी दुकान से खरीदे गए और बल्ब भी लगे हैं वह स्विच आफ करने पर बंद हो रहे हैं लेकिन महाराणा प्रताप नगर एटा स्थित श्री बालाजी एजेंसीज नामक दुकान से खरीदा बल्ब बंद करने पर भी जलता रहता है। दूसरे होल्डरों में लगाने पर भी जलता रहता है जबकि दूसरे बल्ब लगाने पर जलाने पर जल रहे हैं और स्विच आफ करने पर बंद हो रहे हैं। इसके बावजूद भी दुकानदार ग्राहक को बेवकूफ बनाए जा रहा था। उसी समय एक और व्यक्ति ने भी दुकान पर आकर बल्बों के लगातार जलने की बात कही। दुकानदार उसे भी मकान में बिजली का अर्थ आने की बात कहने लगा। पहले ग्राहक से चल रहे ऊंचे स्वरों में वाद-विवाद को सुन दुकानदार के पड़ोसी एकत्रित हुए लोग कहने लगे कि एक मकान में अर्थ हो सकता है सभी ग्राहकों के मकान अर्थ नहीं हो सकता। वहीं एक बिजली मिस्त्री का कहना था कि मकान में अर्थ आने से बिजली का करंट लगता है बल्ब नहीं जलता है।
इस सबके बावजूद भी दुकानदार पैसे लौटाने को तैयार नहीं था तभी घर में से आकर उसकी मां भी ग्राहक से लड़ने लगी। इस वाद विवाद के बीच दुकानदार की मां कहने लगी कि मैं मना करती हूं अपने लड़कों से कि मौहल्ले वालों को बल्ब और सामान न बेचा करें। बिजली के नकली सामान की बिक्री करने वाला पूरा परिवार ग्राहकों पर ही दोषारोपण कर हर दिन झगड़ता रहता है। कुछ नामचीन कम्पनी का सामान दुकान पर रखा जरूर है लेकिन ग्राहकों को अधिकतर नकली सामान ही बेचा जाता है।
रिपोर्ट__दिनेश चंद्र शर्मा (व्यूरोचीफ)दैनिक समाचार पत्र बसंत की सत्ता एटा