एटा

यातायात जागरुकता माह के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 195 वाहनों का किया गया 1,84,500 रूपये का जुर्माना। चिकित्सा शिविर का आयोजन कर बस चालकों की किया गया नेत्र एवं चिकित्सीय परीक्षण। आज दिनांकः 06.11.2023 को यातायात जागरुकता माह-नवम्बर 2023 के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात के नेतृत्व में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय प्रवन्धक, स्थानीय चिकित्सा विभाग के सहयोग से बस स्टैण्ड पर 34 रोडवेज चालकों का चिकित्सीय परीक्षण (बी०पी०, कान, आई साइड चेक) कराया गया तथा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जानकारी दी गयी। फेसवुक, व्हाटसऐप, ट्विटर एवं अन्य शोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया और शहर के मुख्य चौराहों पर होर्डिंग लगाये गये 1320 पम्पलेट बांटे गये। ब्रीथएनालाइजर द्वारा मदिरा/मादक द्रव्यों के सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहनों तथा यातायात नियमों का उल्लघन करने वालो के विरुद्ध यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 195 ई-चालान पर 1,84,500 रुपये जुर्माना किया गया।